रूसा खत्म करेंगे, देंगे 1500 कौशल भत्ता

By: Feb 24th, 2017 12:04 am

newsसरकाघाट – प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर सबसे पहले रूसा को खत्म किया जाएगा। कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को भत्ते के नाम पर ठगा है, लेकिन भाजपा सत्ता में आते ही बेरोजगारों को 1500 रुपए कौशल विकास भत्ता देगी। यह वादा नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने सरकाघाट में आयोजित भाजपा की माफिया राज हटाओ, हिमाचल बचाओ की तीसरी रैली के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आए दिन कोर्ट से फ टकार मिल रही है और सरकार द्वारा बनाए गए झूठे केस खारिज हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए श्री धूमल ने कहा कि इसके बाद भी सुधरने की बजाय प्रदेश सरकर राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे केस व षड्यंत्र करने में लगी हुई है। इससे पहले रैली को संबोधित करते श्री धूमल ने कहा कि राज्य सरकार ने एचपीसीए पर झूठा केस बनाया और इस केस को लेकर राज्य सरकार को प्रदेश हाई कोर्ट से फटकार खानी पड़ी। बावजूद इसके राज्य सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट चली गई और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में एचपीसीए को राहत दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जुगाड़ की सरकार चल रही है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के बेरोजगारों, कर्मचारियों, पेंशनरों, किसानों व बागबानों को धोखे के सिवाय कुछ नहीं दिया है। आज प्रदेश में गुंडाराज है, कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई है। अब प्रदेश की जनता का सरकार से मोह भंग हो चुका है और सरकारक का सत्ता से जाना तय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशा माफिया सक्रिय है। युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं और सरकार चुपचाप बैठी है। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, विधायक कर्नल इंद्र सिंह, सांसद रामस्वरूप शर्मा और जयराम ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल रतन, दलीप सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय युवा  अध्यक्ष नरेंद्र अत्री, जिला परिषद राज कुमार, केके ठाकुर, नानक चंद शर्मा, अभिमन्यु राठौर, रजत ठाकुर, महंत राम चौधरी, मनीष ठाकुर, कमलेश, राजिंद्र सूर्यवंशी, केएल राणा, संजय वर्मा, पृथ्वी राज धूमल और लशकरी राम आदि भी इस मौके पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App