वर्ल्ड विंटर गेम्स में उतरेंगे 18 होनहार

By: Feb 17th, 2017 12:02 am

आस्ट्रिया में प्रतियोगिता, 13 मार्च को हुनर का डंका बजाने निकलेंगे खिलाड़ी

शिमला — वर्ल्ड विंटर गेम्स के लिए हिमाचल प्रदेश से 18 स्पेशल खिलाडि़यों का चयन किया गया है। पहाड़ी राज्य से चयनित खिलाडि़यों में 17 स्पेशल खिलाड़ी है, जबकि एक खिलाड़ी यूनिफाइड पार्टनर है। वर्ल्ड विंटर गेम्स के लिए टीम में प्रदेश के कांगड़ा से दो, कुल्लू से एक, शिमला से एक, ऊना से एक, चंबा से दो, सोलन से तीन, बिलासपुर से छह और मंडी से दो खिलाडि़यों को शामिल किया गया है। इसके अलावा विभिन्न खेल वर्ग में प्रदेश से सात प्रशिक्षकों का चयन भी किया गया है। वर्ल्ड विंटर गेम्स आस्ट्रिया में खेली जाएगी। प्रदेश के खिलाड़ी 13 मार्च को आस्ट्रिया रवाना होंगे। गेम्स के लिए चयनित खिलाडि़यों के लिए प्रदेश के धर्मपुर में प्रशिक्षण शिविर लगेगा। वहीं, कैंप के लिए चयनित प्रशिक्षकों में राजेंद्र, पूर्ण सिंह, ललिता, रजनी कुमारी, गीता प्रोहित, रेखा व रोहित शामिल है।

कौन, किसमें दिखाएगा दम

* फ्लोर हाकी :  कांगड़ा के राजेश *  स्नो बोर्डिंग :  कांगड़ा की ज्योति बाला और कुल्लू के ठाकुर दास, चंबा के संजय कुमार व कंचन देवी, सोलन के संजय, बिलासपुर की पूजा देवी व जसविंद्र कौर *  एल्पाइन स्कीईंग :  शिमला के कुणाल सूद, सोलन की मेघा व महेश, बिलासपुर के दीपक व शिवांजलि, नजमा और ऊषा, मंडी के शुभम *  फिगर स्केटिंग :  ऊना की शिखा रानी *  यूनिफाइड पार्टनर : मंडी से इंद्रा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App