वर्ल्ड विंटर गेम्स में दम दिखाएंगी शिखा

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

NEWSऊना— जिला के प्रेमाश्रम की विशेष खिलाड़ी शिखा ऑस्ट्रिया में होने वाली वर्ल्ड विंटर गेम्स में भाग लेकर देश का प्रतिनिधित्व करेगी। वर्ल्ड विंटर गेम्स में फिगर स्केटिंग इवेंट में प्रदर्शन करने वाली शिखा प्रदेश की पहली विशेष एथलीट होगी। इससे पहले हिमाचल की तरफ से किसी भी विशेष खिलाड़ी ने फिगर स्केटिंग प्रतिस्पर्धा में भाग नही लिया। शिखा ही एकमात्र ऐसी विशेष खिलाड़ी है, जो कि फिगर स्केटिंग गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। शिखा ऑस्ट्रिया में होने वाली वर्ल्ड विंटर गेम्स में  भाग लेने के लिए नौ मार्च को ऊना से रवाना होगी। शिखा मूलतः अंब के दियोली की रहने वाली है। इसके पिता परमिंद्र सिंह होमगार्ड में जवान है, माता गृहिणी है। शिखा की दो बहनें व एक भाई है। प्रेमाश्रम की प्रधानाचार्य सिस्टर विंसी ने बताया कि शिखा के साथ दो प्रशिक्षक रवि व पूर्ण भी ऑस्ट्रिया जाएंगे।

बर्फ पर म्यूजिक की धुनों पर डांस

प्रशिक्षक रवि कुमार ने बताया कि विंटर गेम्स में फिगर स्केटिंग इवेंट बर्फ पर होता है, जिसमें इस इवेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागी विशेष किस्म के जूते पहनकर बर्फ पर म्यूजिक की धुनों पर डांस करेंगे। म्यूजिक के हिसाब से ही प्रतिभागी को प्वाइंट मिलेंगे। इसके लिए शिखा को विशेष ट्रेनिंग गुड़गांव से करवाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App