वानिकी में रोजगार की अपार संभावनाएं

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

चैलचौक  —  वानिकी के क्षेत्र में आने वाली युवा पीढ़ी मन चाह रोजगार प्राप्त कर अपने भविष्य में चार चांद लगा सकती है, जिसके लिए संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को पहले से ही अपना टारगेट निश्चित करना पड़ता है, तभी वे अपने भविष्य  में कामयाबी की दहलीज पार करने में सक्षम हो पाते हैं। डिग्री कालेज बासा के प्रशासनिक अधिकारियों ने संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के मार्गदर्शन को लेकर नई पहल शुरू की है। कालेज के प्राचार्य आईडी शर्मा और उनके सहयोगियों की कार्यप्रणली से जहां संस्थान के बच्चे अपने भविष्य को संवारने के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं, छात्रों के अभिभावक भी कालेज प्रबंधन को शिक्षा के साथ बच्चों के भविष्य के मार्ग दर्शन हेतु दी जा रही विभिन्न जानकारियों की जमकर सराहना कर रहे हैं। कालेज प्रबंधन द्वारा गुरुवार को वानिकी के क्षेत्र में कालेज के छात्रों को भविष्य में रोजगार प्राप्त करने के सिलसिले में एक जागरूकता शिविर का आयोजन करवाया गया, जिसमें अमरीश कुमार शर्मा अतिरिक्त वन मंडलाधिकारी नाचन को बतौर मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने कालेज में विज्ञान संकाय विषय पर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य के मार्ग में टिप्स देते हुए कहा कि विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राएं जहां स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने भविष्य की चिंता को लेकर दौड़-धूप करते हैं। इस अवसर पर बासा डिग्री कालेज के प्राचार्य आईडी शर्मा ने बताया कि प्रबंधन छात्रों के भविष्य के मार्गदर्शन को लेकर कालेज कैंपस में ही कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने बताया कि कला संकाय और विज्ञान संकाय के छात्रों के मार्गदर्शन को चलाए जा रहे कार्यक्रम में डीएसपी मंडी हितेश लखनपाल और एसडीएम गोहर राघव शर्मा से भी कालेज के छात्रों के हित में आमंत्रित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App