विंटर वेडिंग के लिए ब्राइडल ड्रेस

By: Feb 19th, 2017 12:07 am

विंटर वेडिंग के लिए ब्राइडल ड्रेसविंटर वेडिंग के लिए ब्राइडल ड्रेसशादी-ब्याह की तैयारी में दुल्हन की ड्रेस भी अहम स्थान रखती है। लेटेस्ट फैशन, बढि़या डिजाइन, बजट, कलर सभी चीजों को ध्यान रख कर अपने लिए ब्राइडल वियर चुनती हैं। हर साल की तरह इस साल भी दुल्हनों के लिए ब्राइडल वियर में नया क्या है..

लहंगा- चोली

यह स्टाइल विंटर के लिए बिलकुल नया और इन है। दुल्हन के लिए यह बहुत कन्फर्टेबल भी है। यह आउटफिट उन दुल्हनों के लिए है, जो ठंड के मौसम में गर्म रहना चाहती हैं। इस में ब्लाउज के साथ यह लंबी या छोटी जैकेट होती है। इस जैकेट के किनारों पर लहंगे जैसी ही बहुत सुंदर एम्ब्रायडरी भी होती है, जो इसे और भी रॉयल बनाती है।

लहंगा विद टेल

इस लहंगे में लहंगे का घेर पीछे से बहुत ज्यादा होता है। वह पीछे से जमीन को टच करता होता है। इसे पीछे से किसी को पकड़ कर चलना पड़ता है और यही चीज दुल्हन की चाल में नजाकत और एक अदा लाती है।

जैकेट लहंगा

यह बहुत कुछ शरारे जैसा होता है और इस में लहंगे के ऊपर एक हैवी जैकेट होती है जोकि पूरे लहंगे को हैवी लुक देती है। यह जैकेट लहंगे के कलर की या फिर कंट्रास्ट भी हो सकती है।

वैल्वेट का लहंगा

वैल्वेट का लहंगा  फिर इन है। इस पर पैच वर्क होता है, जो कि अधिकतर गोल्डन कलर में किया जाता है।

रिसेप्शन के लिए

अगर आप को अपनी शादी के बाद रिसेप्शन में ग्लैमर और लीक से हट कर कुछ चाहिए तो आप गोल्डन कलर की साड़ी पहनें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App