विराट को मोटी रकम देकर गलत नहीं किया

By: Feb 27th, 2017 12:01 am

देहरादून  —  उत्तराखंड के मुख्यंमत्री हरीश रावत ने प्रदेश के ब्रांड एंबेसेडर क्रिकेटर और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को किए गए भुगतान को सही ठहराया है। श्री रावत यहां भाजपा के उस आरोप पर पलटवार कर रहे थे, जिसमें कहा गया था कि आपदा के मद से कोहली को मोटी रकम चुकाई गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह तय नहीं करना है कि किस को किस मद से भुगतान करना है। गौरतलब है कि कोहली उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसेडर हैं और उन्होंने उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए 60 सेकंड का आडियो विजुअल दिया है, जिसमें लोगों को उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित किया गया  है। यह विजुअल गायक कैलाश खेर की कंपनी ने तैयार किया है, जिसे राज्य सरकार ने 12 करोड़ का भुगतान किया है। इसे लेकर पहले ही सरकार की आलोचना हो रही है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में सफाई दी है कि क्रिकेटर विज्ञापन के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं, लेकिन हमने यही काम सस्ते में करवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App