वीरभद्र ने शुरू किया टिकटों का बंटवारा

By: Feb 23rd, 2017 12:05 am

भरली (नाहन)— भले ही अभी विधानसभा चुनाव के लिए करीब दस महीने शेष है, लेकिन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों का बंटवारा शुरू कर दिया है। वीरभद्र सिंह ने पहले शिमला ग्रामीण से युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह के चुनाव लड़ने का ऐलान किया और अब सिरमौर प्रवास के दौरान बुधवार को पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र के भरली में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने किरनेश जंग को पांवटा से टिकट का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांवटा निर्वाचन क्षेत्र से किरनेश जंग ही कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी होगें। मजेदार बात तो यह है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस संगठन को विश्वास में लिए बगैर ही विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों का बंटवारा कर रहे है। गौर हो कि वर्ष 2012 में किरनेश जंग को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कांग्रेस संगठन से बाहर किया गया है। क्योकि किरनेश जंग ने पांवटा निर्वाचन क्षेत्र से बतौर निर्दलिय प्रत्याशी चुनाव लड़ा था, जिसके चलते उन्हें पार्टी से निष्काशित किया गया है। किरनेश जंग ने बतौर निर्दलीय पांवटा से चुनाव जीता है चुनाव जीतने के बाद किरनेश जंग सरकार में बतौर एसोसिएट विधायक समर्थन दे रहे है। अभी तक किरनेश जंग की पार्टी में वापसी नही हुई है। मजेदार बात तो यह है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह न तो कांग्रेस संगठन को विश्वास में ले रहे है नहीं पार्टी के आला नेताओं को। गौर हो कि प्रदेश कांग्रेस व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह में काफी लम्बे अरसे से छत्तीस का आकंड़ा चल रहा है क्योकि वीरभद्र सिंह सार्वजनिक मंचों व पत्रकार वार्ता में कई बार कह चुके है कि कांग्रेस संगठन अपनी ढपली अपना राग अलाप रहा है। अब देखना यह है वीरभद्र सिंह द्वारा किए जा रहे टिकट बटवारें को कांग्रेस संगठन कहा तक सही मानता है क्योंकि विस चुनाव में टिकटों का बंटवारा पार्टी संगठन द्वारा किया जाता है। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करने हुए कहा कि इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पांवटा विधानसभा क्षेत्र से किरनेश जंग ही कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

वाई प्वाइंट होगा महाराजा अग्रसेन चौक

पांवटा साहिब- महाराजा अग्रसेन सभा के अध्यक्ष देवी दयाल गुप्ता के नेतृत्व में सभा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सभा ने उनके सामने पांवटा-नाहन एनएच पर वाई प्वाइंट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने सभा को आश्वासन दिया वाई प्वाइंट का नाम महाराजा अग्रसेन चौक के नाम पर रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App