वेटलि‌फ्टिंग में पुरुरवा को गोल्ड

By: Feb 12th, 2017 12:05 am

newsनौणी—राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन शनिवार को नौणी  विश्वविद्यालय के हाल में किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एचसी शर्मा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे। अंडर-54 किलो भार वर्ग में शिमला के पूरूरवा शर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस वर्ग में कांगड़ा के रूकृ कुमार ने सिल्वर व  अक्षय व अखिल ने ब्रांच मेडल जीता है।  अंडर 58 किलो भार श्रेणी में शिमला के मनोज ने गोल्ड, कांगड़ा के लोकेश गुलरिया ने सिल्वर, कागड़ा के अमित कुमार व शिमला के शुभम गुप्त ने ब्रोंच मेडल जीता। अंडर-63 किलो भार वर्ग में शिमला के आदित्य कुमार ने गोल्ड मेडल, सचिन नागपाल ने सिल्वर मेडल, कांगड़ा के शुभम व सिरमौर के अंकित ने ब्रांच मेडल जीता। इसी प्रकार 74 किलो भार वर्ग में विक्रम सैनी ने गोल्ड मेडल, अंकित चौहान ने सिल्वर व विश्वजीत ने ब्रांच मंडल जीता। अंडर 80 किलो भार वर्ग में चंद्र शेखर ने गोल्ड, सोलन के योगेश्वर ने सिल्वर मेडल जीता। अंडर-87 किलो भार वर्ग में सुनील कुमार ने गोल्ड, गुलमू राम ने सिल्वर मेडल जीता। सब जूनियर महिला वर्ग में तेजस्वनी ठाकुर ने गोल्ड मेडल, टीया ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता है। इसी प्रकार सिनीयर मेहिला वर्ग में कृति शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता है। सब जूनियर पुरुष वर्ग में क्षतिज ठाकुर ने गोल्ड मेडल, सक्षम डोगरा ने सिल्वर व पीयूष कटोच ने ब्रांच मेडल जीता है। कैडेट ब्वायज वर्ग में आशुतोष शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता है। जूनियर पुरुष वर्ग में आर्यांत ने गोल्ड मेडल, राजवीर सिंह कंवर ने सिल्वर  मेडल जीता है। वरिष्ठ वर्ग पुरूरवा शर्मा ने गोल्ड मेडल, सचिन नागपाल सिल्वर, रूपलाल ने ब्रांच मेडल जीता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App