शोपियां में तीन जवान शहीद

By: Feb 24th, 2017 12:02 am

श्रीनगर —  श्रीनगर- दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिला में गुरुवार तड़के आतंकियों द्वारा सेना पर घात लगाकर किए गए हमले में तीन जवान शहीद हो गए और एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा तीन जवान घायल भी हुए हैं।  पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। इस वारदात को मिलाकर इस वर्ष कश्मीर घाटी में आतंकवादी घटनाओं में शहीद होने वाले जवानों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है और इसी अवधि में 22 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते और 44वीं राष्ट्रीय रायफल्स ने कुंगनू शोपियां में यह खोज अभियान चलाया था, मगर वहां किसी आतंकवादी के नहीं होने के बाद देर रात इस अभियान को बंद कर दिया गया। जब सुरक्षा बल वहां से लौट रहे थे तो मुलु चितरगाम में छिपे आतंकवादियों ने तड़के दो बजे सुरक्षा बलों पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें दो अधिकारियों समेत छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन सुरक्षाकर्मियों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, मगर आतंकवादी अंधेरे में भागने में कामयाब रहे। घायल तीन जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अपने घर में मौजूद एक महिला ताजा पत्नी गुलाम मोहम्मद की गोली लगने से मौत हो गई। उत्तरी कमान ने इन तीनों सैनिकों के शहीद होने की पुष्टि की है। उधर, शोपियां में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर किए गए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने ली है। हिजबुल मुजाहिदीन के प्रवक्ता होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस हमले को उसके संगठन ने अंजाम दिया है और भविष्य में भी ऐसे हमले करने की धमकी दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App