सड़क बदहाल…बदल दिया बस का रूट

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

भोरंज – बड़ोह से चंबोह सड़क मार्ग ठीक न होने पर बस सीधी भरेड़ी से कंज्याण जा रही है। इससे कंज्याण कालेज जाने वाले छात्रों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। निगम का ड्राइवर सड़क किनारे हुई खुदाई का बहाना लगाकर बस सीधे ही हमीरपुर ले जा रहा है। ग्रामीणों ने आरएम हमीरपुर से समस्या को जल्द बहाल करने की गुहार लगाई है।  गौर रहे कि भरेड़ी से अवाहदेवी वाया हणो, बड़ोह सड़क मार्ग पर करीब 20 वर्ष बाद एचआरटीसी की बस चली थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को चुस्त-दुरुस्त न किए जाने पर बस अब भरेड़ी से सीधे बस्सी होकर कंज्याण जा रही है। इस कारण हनोह, डाडू, बड़ोह, चंबोह, जौह, बजड़ौह, बधानी के लोगों और खासकर कंज्याण डिग्री कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियांे को भारी मशक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भरेड़ी से अवाहदेवी वाया हनोह डाडू सड़क मार्ग पर कोई भी एचआरटीसी की बस नहीं चलती थी। इस सड़क मार्ग पर दो-तीन प्राइवेट बसें चलती हैं, फिर भी सात-आठ पंचायतों को जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग पर यह नाकाफी है। ग्रामीणों में ग्राम पंचायत प्रधान हनोह कांता देवी, उपप्रधान हुकम चंद, ग्राम पंचायत प्रधान डाडू रतन चंद, रमित, यशवंत, विनय, राजू, टेक चंद, संजीव, धर्म चंद, मनीश शर्मा व निशा शर्मा आदि ने आरएम हमीरपुर व परिवहन मंत्री जीएस बाली से इस सड़क मार्ग पर निगम की बस को अपने निर्धारित रूट  पर चलाने की मांग की है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग समीरपुर को भी सड़क चुस्त-दुरुस्त करने की मांग की है। जिला परिषद संगीत शर्मा ने बताया कि सड़क पर निजी और सरकारी बसें भी जा रही हैं। सिर्फ  सुबह जाने वाली सरकारी बस सड़क के किनारे हुई टेलीफोन की खुदाई का बहाना ड्राइवर बना रहा है। इसकी शिकायत आरएम हमीरपुर से की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App