समुद्र का पानी नमकीन क्‍यों हाता है

By: Feb 5th, 2017 12:05 am

पृथ्वी की सतह के 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में फैला सागर, खारे पानी का एक सतत निकाय है। सागर के पानी की विशेषता इसका खारा या नमकीन होना है। समुद्र से जो भाप उठती है जिससे बादल बनते हैं और बारिश होती है और इसी कारण से नदियों और झरनों में पानी आता है। नदियों और झरनों के पानी में प्रकृति के अन्य पदार्थों से आए लवण घुलते हैं, लेकिन उसकी मात्रा कम होती है,  इसलिए नदी झरनों का पानी हमें मीठा लगता है, लेकिन जब यह पानी समुद्र में पहुंचता है, तो वे लवण जमा होते जाते हैं। इनमें खास दो लवण हैं, सोडियम और क्लोराइड जो नमक बनाते हैं जिससे पानी को मुख्य रूप से खारापन मिलता है, लेकिन पानी में पोटाशियम और मैगनीशियम के क्लोराइड के अतिरिक्त विभिन्न रासायनिक तत्त्व भी होते हैं। इसलिए हमें समुद्र का पानी खारा लगता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App