सायरी पुलिस चौकी का निरीक्षण

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

कंडाघाट – कंडाघाट के तहत पड़ने वाली सायरी पुलिस चौकी का निरीक्षण प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि सायरी पुलिस चौकी को थाने में तबदील करने के लिए इस मामले को पहले कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा व इस संबंध में प्रदेश के सीएम से भी बात की जाएगी। जानकारी के अनुसार सायरी सहित आसपास की लगती पचायतों के लोग पिछले काफी समय से सायरी पुलिस चौकी को थाने में तबदील करने के लिए माग कर रहे थे। पिछले काफी समय से इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में काफी इजाफा हुआ है। क्षेत्र की लोगांे की माग को देखते हुए सोलन के विधायक डा. धनीराम शांडिल ने सायरी पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। करीब 20 मिनट तक इस दौरान मंत्री ने पूरे चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने मौके पर क्षेत्र के लोगांे को मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले को जल्द वह कैबिनेट में रखेगे व इस संबंध में प्रदेश के सीएम से भी बात की जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस चुलिस चौकी के तहत सात पंचायतें पड़ती है, जिसके चलते इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सही रहने के लिए इस चौकी को थाने में तबदील करना चाहिए। हिमाचल प्रदेश पूर्ण गठन से पहले वर्ष 1948 व 1950 के माध्यम में पेस्पू स्टेट पंजाब के अधीन सायरी में थाना कार्यशील था। हिमाचल प्रदेश पूर्ण गठन 1972 में सोलन जिला बनने के बाद भी सायरी थाना में ही कार्यशील रहा। जिला बनने के बाद भौगोलिक सथित व आपराधिक स्तर व कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए तत्कालीन सरकार ने वर्ष 1980 व 1981 में सायरी थाना को रामशहर स्थानांतरित करके सायरी को पुलिस चौकी मंे तबदील कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App