सिरमौरी शालू खेलेंगी पेसापालो वर्ल्ड कप

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

newsबिलासपुर — फिनलैंड में होने वाले पेसापालो खेल के विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा हिमाचल की बेटी शालू शर्मा नेशनल कैंप में बेस्ट खिलाड़ी चुनी गई है। सिरमौर के शमा गांव की होनहार शालू को राजस्थान में चल रहे भारतीय टीम के शिविर के समापन मौके पर ऑल इंडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। यही नहीं, शालू के अलावा सिरमौर के डिंडी गांव से प्रकाश भी भारतीय टीम के लिए सिलेक्ट हुए है। वहीं, हिमाचल पेसापालो एसोसिएशन के  महासचिव डीसी शर्मा ने बताया कि सिरमौर जिला की शालू शर्मा हिमाचल से पेसापालो खेल खेलने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में शालू ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि वह अब टीम के मुंबई और दिल्ली में होने वाले कैंपों में भी प्रतिभा का प्रदर्शन कर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और प्रशिक्षकों का ध्यान आकर्षित करे। अगर अगले दोनों कैंपों में उनका प्रदर्शन इसी तरह से आंका जाता है तो उन्हें वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है।

कुछ ऐसा है पेसापालो खेल

पेसापालो खेल में कुल 12 खिलाड़ी होते हैं, जिनमें नौ खिलाड़ी मैदान में खेलते हैं। यह तीन इंनिंग का मैच होता है, जिसमें एक खिलाड़ी को तीन बॉल खेलने होते हैं। एक तरह से यह बेसबॉल की तरह होता है, लेकिन इसमें बेसबाल बैट की जगह एक स्टिक होती है, जिससे खिलाड़ी शॉट लगाता है और स्कोर बनाने के लिए तिकोनी पिच पर भागता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App