सौरभ ने दिलाई भारत को बढ़त

By: Feb 24th, 2017 12:04 am

नागपुर — सौरभ सिंह (109) के शानदार शतक और डैरिल फरेरो (55) तथा सिद्धार्थ आकरे (54) के अर्द्धशतकों से भारत अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दूसरे युवा टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को नौ विकेट पर 388 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत को इस तरह पहली पारी में 13 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 375 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 34 रन बना लिए हैं और उसके पास अब कुल 21 रन की बढ़त है। भारतीय टीम ने तीन विकेट पर 153 रन से आगे खेलना शुरू किया। सौरभ सिंह ने 43 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाते हुए 292 गेंदों पर 109 रन की शानदार पारी में 13 चौके लगाये। फरेरो ने 77 गेंदों पर 55 रन में सात चौके और सिद्धार्थ ने 92 गेंदों पर 54 रन में सात चौके लगाए। सौरभ छठे बल्लेबाज के रूप में 337 के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन तब तक वह भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App