स्मार्ट सिटी धर्मशाला से केंद्र ने जानी अपडेट

By: Feb 24th, 2017 12:01 am

धर्मशाला— केंद्रीय शहरी विकास विभाग के अधिकारियों ने नगर निगम धर्मशाला एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ कम एमडी ललित जैन से वीडियो कान्फे्रंसिंग से अब तक हुए कार्यों की फीडबैक ली। स्मार्ट सिटी में चयनित शहर में केंद्र सरकार द्वारा पांच वर्षों में एक हजार करोड़ रुपए का बजट प्रदान किया जाएगा। इसमें से अभी तक 186 करोड़ रुपए स्मार्ट सिटी लिमिटेड धर्मशाला को प्रदान कर दिए हैं। अब केंद्र सरकार के अधिकारियों ने धर्मशाला में किए जाने वाले विकास कार्यों की पूरी अपडेट मांगी है। धर्मशाला को स्मार्ट शहर बनाए जाने के लिए विभिन्न विदेशी कंपनियों के साथ भी बातचीत की जा रही है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के कंसलटेंट की नियुक्तियां भी की जानीं प्रस्तावित हैं। केंद्रीय शहरी विकास विभाग के अधिकारियों ने सीईओ से अब तक बनाए गए प्रोजेक्ट पर प्रोग्रेस रिपोर्ट भी मांगी है। वीसी में अधिकारियों को जवाब देते हुए कमिश्नर ललित जैन ने बताया कि उन्होंने हाल ही मं स्मार्ट सिटी धर्मशाला का कार्यभार संभाला है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत किए जाने वाले कार्यों को लेकर अभी वह अध्ययन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App