हजारों विस्थापित परिवारों के आए अच्छे दिन

By: Feb 23rd, 2017 12:05 am

सैंज —  उत्तरी भारत के सात राज्यों को बिजली प्रदान करने के लिए भारत सरकार के उपक्रम एनएचपीसी की महत्त्वाकांक्षी जल विद्युत परियोजना में अपनी जमीन खोने वाले विस्थापितों एवं हाइड्रल प्रोजेक्ट से प्रभावित  हुए परिवारों को उनकी जमीन की पूरी कीमत लौटाई जाएगी। करीब 40 वर्षों तक प्रत्येक प्रभावित परिवार को उनके क्षेत्र व भूमि पर पैदा होने वाली बिजली से मालामाल होने जा रहे हैं। एनएचपीसी ने संबंधित ग्राम पंचायतों से वर्ष 1998 के परिवार रिकार्ड के आधार मानते हुए सूची मांग कर जिला प्रशासन को सौंप दी है और प्रशासन प्रभावितों की सूची को ध्यानपूर्वक अवलोकन कर रहा है, ताकि सूची में कोई त्रुटि न रहे। कुल्लू जिला की आठ पंचायतों तलाड़ा, लारजी, कनौन, दुशाहड़, धाउगी, बनोगी, सुचैहण और रैला पंचायतों के 2339 परिवार मुफ्त बिजली की सूची में दर्ज है जबकि 421 परिवार गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल परिवारों में आते हैं। जिला कुल्लू के इन हजारों परिवारों को यह लाभ वर्ष 2015 से मिलेगा जब पार्वती परियोजना चरण तीन में 520 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू हुआ था। पार्वती प्रोजेक्ट के तमाम दो हजार से अधिक विस्थापित एवं प्रभावित परिवारों को मिलने वाली इस आर्थिक सुविधा को भारत सरकार के साथ राज्य सरकार ने भी अधिसूचना जारी कर दी है और एनएचपीसी प्रबंधन को इस संदर्भ में अवगत करवा दिया है। एनएचपीसी ने तमाम औपचारिकताएं पूर्ण कर जिला प्रशासन को सूची प्रेषित की है। बंजार के उपमंडलाधिकारी एमआर भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने प्रोजेक्ट प्रभावितों को मुफ्त में मिलने वाली बिजली संबधी ग्रामीणों की सूची जिलाधीश कुल्लू को भेज दी है तथा शीघ्र ही सात पंचायतों के हजारों ग्रामीण इस योजना से लाभान्वित होंगे। यहां उल्लेखनीय यह है कि पार्वती पावर स्टेशन बिहाली में रोजाना हजारों मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है और प्रोजेक्ट के प्रति परिवार 100 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलने की व्यवस्था है और सालाना 1200 यूनिट बिजली मिलेगी। सरकार द्वारा विस्थापितों एवं प्रभावितों को परियोजना उत्पादन से मिलने वाले लाभांश के संदर्भ में जारी अधिसूचना की प्रति में साफ किया गया है कि प्रोजेक्ट प्रभावितों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली के एवज में हर परिवार को पैसा भुगतान अदा करना होगा। बहरहाल पार्वती प्रोजेक्ट के हजारों परिवारों के अच्छे दिन आ गए हैं।

प्रभावित पंचायतें   लाभान्वित परिवार सूची     बीपीएल परिवार सूची

तलाड़ा                209                               36

लारजी                 259                               25

कनौन                 202                               69

धाऊगी                201                               67

दुशाहड़               146                               42

बनोगी                 222                                32

सुचैहण                260                               53


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App