हम पक्षियों की तरह क्यों नहीं उड़ सकते

By: Feb 12th, 2017 12:05 am

मनुष्य धरती पर रहने के लिए ही बना है। दूसरे शब्दों में उसका विकास धरती के प्राणी के रूप में ही हुआ है। मनुष्य के पक्षी के रूप में उड़ने के लिए काफी बड़े पंख, मजबूत हड्डियों और दमदार मांसपेशियों की जरूरत होगी। यदि आप तुलनात्मक रूप से देखें तो एक पक्षी के वजन और उसके पंखों के आकार में एक अनुपात होता है। प्राकृतिक विकास इसी रूप में हुआ है इसलिए पक्षी एक सीमा से बड़े या भारी नहीं मिलते। अतीत में लगभग सात करोड़ साल पहले जब डायनोसौर धरती पर विचरण करते थे, उड़ने वाले क्वेजाकोटलस होते थे। वे विशाल प्राणी थे, पर उनके वजन और पंखों का अनुपात देखें तो पता लगेगा कि वे सामान्य डायनोसौरों के मुकाबले काफी हल्के थे। इनके पंखों का विस्तार 10 से 16 मीटर यानी 33 से 52 फुट तक था, जबकि वजन 70 से 200 किलोग्राम तक था। आज भी पक्षियों की कई श्रेणियां जैसे बतख, मुर्गी, मोर और शुतुर्मुग वगैरह पंख और वजन के असंतुलन और हड्डियों तथा मांसपेशियों की संरचना के कारण उड़ने में असमर्थ हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App