हाकी के आस्कर में भारत खाली हाथ

By: Feb 24th, 2017 12:04 am

चंडीगढ़— ब्रिटेन के जॉन डोहेमैन और हालैंड की नाओमी वान एस को वर्ष, 2016 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाडि़यों के हाकी स्टार्स अवार्ड से गुरुवार को सम्मानित किया गया, लेकिन हाकी का आस्कर कहे जाने वाले इन पुरस्कारों में किसी भारतीय को यह सम्मान नहीं मिल पाया। हाकी इंडिया (एचआई) ने इस सम्मान समारोह में खिलाडि़यों को हाकी के आस्कर कहे जाने वाले इन पुरस्कारों से सम्मानित किया, लेकिन किसी भारतीय को कोई भी पुरस्कार नहीं मिल पाया। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपरों में शुमार भारत के पीआर श्रीजेश को गोलकीपर और हरमनप्रीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था, लेकिन दोनों ही भारतीयों को पुरस्कार नहीं मिल सका। श्रीजेश की अगआई में भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, जबकि टीम पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही थी। दूसरी तरफ ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने लखनऊ में जूनियर विश्व कप में भारतीय टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने खिलाडि़यों, गोलकीपर, राइजिंग स्टार, कोच तथा अंपायरों के लिये एफआईएच हाकी स्टार्स अवार्ड से सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App