हिमाचली सब पर भारी

By: Feb 17th, 2017 12:08 am

बेटियां नॉर्थ जोन क्रिकेट चैंपियन

newsnewsधर्मशाला— नॉर्थ जोन एकदिवसीय महिला क्रिकेट अंडर-23 टूर्नामेंट में गुरुवार को निकिता चौहान ने इतिहास रचते हुए 170 गेंदों में नाबाद 213 रन की शानदार पारी खेलकर हिमाचल  को चैंपियन बना दिया। हिमाचल की ओर से रन की बरसात करने वाली निकिता के साथ-साथ तनुजा कंवर ने मात्र 25 रन देकर सात विकेट झटके। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर टीम के बीच खेले गए नॉर्थ जोन के फाइनल मुकाबले में निकिता चौहान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हिमाचल की झोली में 266 रन की विशाल जीत डालकर नॉर्थ जोन का चैंपियन बना दिया। निकिता चौहान बतौर सल्लामी बल्लेबाज जे एंड के के खिलाफ मैदान में उतरी। निकिता ने 27 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 213 रन बनाए। जिसकी बदौलत हिमाचल ने जे एंड के सामने पहाड़ जैसा 358 रन का लक्ष्य रखा। खालसा कालेज स्टेडियम अमृतसर में खेले गए मैच में जवाब में जे एंड के की टीम 21.4 ओवर में 92 रन पर ही आलआउट हो गई। हिमाचल की टीम ओर से मैच में गेंदबाज तनुजा कंवर ने बेहतरीन गंदबाजी करते हुए मात्र 25 रन देकर सात विकेट चटकाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App