हिमाचल-आस्ट्रेलिया एक साथ करेंगे शोध

By: Feb 21st, 2017 12:15 am

रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए एचपीयू-डैकन यूनिवर्सिटी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

newsशिमला — एचपीयू ने विश्वविद्यालय के विभागों में हो रहे शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए एक और अहम समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है। विश्वविद्यालय ने आस्ट्रेलिया की डैकन यूनिवर्सिटी के साथ शैक्षणिक आदान-प्रदान और शोध गतिविधियों में सहयोग के लिए सोमवार को महत्त्वपूर्ण एमओयू साइन किया। डैकन यूनिवर्सिटी से एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंचा। समझौता ज्ञापन को लेकर अहम बैठक विवि प्रति कुलपति प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में डैकन यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों के साथ की गई। इस दौरान एचपीयू के साइंस फैकल्टी के सभी डीन भी बैठक में मौजूद रहे। शोध और शैक्षणिक गतिविधियों के तहत किए गए इन समझौता ज्ञापन पर विस्तार से चर्चा और विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान दोनों विश्वविद्यालय इस समझौते के तहत कौन-कौन सी गतिविधियां साझे तौर पर करेंगे इस पर सहमति बनाई गई। सहमति बनने के बाद समझौता ज्ञापन पर दोनों विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन का लाभ जहां विवि को मिलेगा, वहीं विश्वविद्यालय के छात्र भी इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके तहत जहां डैकन यूनिवर्सिटी के छात्र एचपीयू के विभागों में पीएचडी शोध कार्य कर सकेंगे, तो एचपीयू के विभागों से छात्र पीएचडी शोध के लिए डैकन यूनिवर्सिटी जा सकेंगे। विभागों में हो रहे शोध कार्यों में भी दोनों विश्वविद्यालयों की फैकल्टी का आदान-प्रदान होगा। एचपीयू के साइंस विभागों के साथ-साथ अन्य विभागों के लिए भी यह समझौता ज्ञापन लाभ देने वाला सिद्ध होगा।

ये पहुंचे शिमला

डैकन यूनिवर्सिटी से जो प्रतिनिधिमंडल एमओयू साइन करने के लिए एचपीयू पहुंचा, उसमें स्कूल ऑफ मेडिसिन फैकल्टी हैल्थ थॉम्सन और बायोसाइंस विभाग के डीन प्रो. जगत आर कंवर और उनकी पत्नी प्रो. कंवर शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App