‘हॉट सीट’ से उतरे अनुग्रह नारायण सिंह

By: Feb 24th, 2017 12:02 am

लखनऊ — कांग्रेस प्रत्याशी विधायक अनुग्रह नारायण सिंह इन चुनावों में इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में अनुग्रह नारायण सिंह ने अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी बसपा के हर्षवर्द्धन बाजपेई को हार का स्वाद चखाया था। साल 2012 के उन चुनावों में भाजपा के उदयभान करवरिया तीसरे नंबर पर आए थे और चौथे नंबर पर सपा के शशांक त्रिपाठी रहे थे। साल 1985 में वह पहली बार नवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। इसके बाद 1989 में वह दूसरी बार सदवी विधानसभा के सदस्य और 2007 में वह तीसरी बार पंद्रहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इलाहाबाद उत्तरी सीट को हॉट सीट भी कहा जाता है। इसके पीछे यह कारण दिया जाता है कि न तो धर्म और जाति के नाम पर वोट होता है और न ही यहां बाहुबल और धनबल चलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App