हॉट स्लिम फिट लांग टाप

By: Feb 26th, 2017 12:05 am

नापः लंबाई 31 इंच, चौड़ाई 16 इंच, बाजू 22 इंच

कुल ऊन 436 ग्राम

पिछला भाग लाल रंग की ऊन से 100 फंदे डालकर। एक सीधा एक उल्टे से बार्डर शुरू करें। एक सीधा एक उल्टा बुनते हुए 13 इंच तक लाल ऊन से बुनकर उसके बाद प्रिंटेड ऊन लगाकर एक सीधा एक उल्टा बुनकर प्लेन बुनना शुरू करें। प्रिंटेड ऊन से बनुते हुए नीचे का भाग 24 इंच तक बनाकर कंधे की घटाई शुरू करें। 4.3.2 की घटाई डालकर 7 इंच का कंधा तैयार करें। इस प्रकार आपका पिछला भाग तैयार हो जाएगा।

अगला भाग

लाल रंग की ऊन से 100 फंदे डालकर एक सीधा एक उल्टा  बुनकर 12 इंच तक तैयार करें। उसके बाद प्रिंटेड ऊन लगाकर डिजाइन डालना शुरू करें। दो फंदों को एक में बुनकर, एक सीधा फंदा दो फदों को एक में बुनकर जाली। एक सीधा फंदा, जाली दो फदों को एक में बुनकर एक सीधा दो फंदों को एक सीधा फंदा बुन लें। इसी प्रकार डिजाइन बुनते जाएं। इस प्रकार पूरी सिलाई बुन लें। उल्टी सिलाई पूरी उल्टी बुन लें। सीधी सिलाई फिर उसी प्रकार डिजाइन बुन लें। सीधी लाइन और जाली वाला डिजाइन बुनते हुए 25 इंच का भाग तैयार करते हुए कंधे की घटाई 4.3.2 की डालकर 7 इंच का कंधा तैयार कर लें। 28 इंच तक बुनकर गोल गले की घटाई डाल लें। 28 इंच पर 15 फंदे घटाकर, 2-2 फंदे दोनों साइड से घटाते हुए गोल गले की घटाई डालकर। 31 इंच का अगला भाग तैयार कर लें। इस प्रकार आपका अगला भाग तैयार हो जाएगा।

बाजूः 50 फंदे डालकर लाल ऊन से एक फंदा सीधा, एक फंदा उल्टे से शुरू करें। 6.6 सिलाई पर एक-एक फंदा दो साइड से बाजू को बढ़ाते जाएं। 15 इंच तक इसी प्रकार बाजू बुनते जाएं। 15 इंच तक प्लेन बनाकर प्रिंटेड धागा लगाकर स्वेटर का आगे वाला डिजाइन बाजू पर भी डालें। 18 इंच तक बाजू को बनाकर कंधे की घटाई 4.3.2 एक की घटाई डालकर बाजू को 22 इंच तक तैयार करें इसी प्रकार दूसरा बाजू भी बनाएं। अब दोनों बाजुओं को स्वेटर के साथ सिल कर तैयार कर लें। पूरे स्वेटर को सिल लें।

गलाः लाल रंग की ऊन से 150 फंदे उठाकर एक सीधे एक उल्टे में बार्डर बनाना शुरू करें। तीन इंच का बार्डर तैयार कर लें। फंदों को बंद करके बार्डर को डबल करके स्वेटर को अंदर वाली साइड सिलकर तैयार कर लें। इस प्रकार स्वेटर का गोल गला तैयार हो जाएगा। आपका स्वेटर तैयार हो गया।

www.knittinghappiness.com

www.gangaacrowools.com


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App