10 साल में नहीं बनी सड़क

By: Feb 23rd, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब— पांवटा पहुंचे मुख्यमंत्री से पीडब्ल्यूडी गृह में गिरिपार क्षेत्र के आंद्रा गांव का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि दस साल पूर्व की गई घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई है, इसलिए उसे पूरा किया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के लिए अभी तक संड़क नहीं बनी है, जिससे उनकी दिक्कतें दूर नहीं हो रही है। इस दौरान प्रतिनिधमंडल मे शामिल पूर्व प्रधान धर्मसिंह कपूर, रघुवीर सिंह कपूर, शावगा पंचायत के उपप्रधान रामलाल, अतर कपूर, रंगीलाल, सुमेर कपूर, हरिराम, जगत सिंह, मीत सिंह, सतीष कुमार, प्रदीप सिंह, और प्रकाश चंद आदि ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्ष 2007 मे अपने ज्योंग दौरे के दौरान आपने कुम्लाह से आंद्रा के लिए सड़क की घोषणा की थी। यह करीब पांच किलोमीटर की सड़क बननी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सड़क का निर्माण के लिए सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करवाया जाए और उनके गांव के लिए सड़क का जल्द निर्माण करवाया जाए। सीएम ने उनकी बात को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि उनके गांव के लिए सड़क बनवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App