27 लाख का पानी पीएगा लैहड़ी

By: Feb 24th, 2017 12:05 am

घुमारवीं —  मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने गुरुवार को 27 लाख रुपए की लागत से फसल विविधिकरण परियोजना के तहत निर्मित की गई उठाऊ सिंचाई योजना लैहड़ी-सरेल का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस परियोजना के संचालित होने से गांव के 25 से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। लैहड़ी-सरेल में उन्होंने राघवा कृषि सहकारी सभा का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि गांव में कृषि सहकारी सभा के संचालित होने से लैहड़ी-सरेल के साथ-साथ लौहट, गुगवाल, दमेहड़ा, बेहड़ा जोल हरीदेवी, दलोट, कुहादडे़, शमसाय तथा बेपड़ गावों के लगभग पांच हजार परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि फसल विविधिकरण योजना को प्रोत्साहित करने के लिए 16 कैंचुआ पिट, 105 वर्ग मीटर का हरितगृह तीन सोलर स्प्रे पंप उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त शिविरों के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस तरह की सिंचाई योजना से किसान अपने खेतों में मौसमी व बेमौसमी सब्जी उगा कर अपनी आर्थिकी को भी मजबूत करें। विविधिकरण परियोजनाओं के अंतर्गत 11 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सौर ऊर्जा सोलर लाइटें व सोलर पंपिंग से इस योजना को जोड़ा जाएगा ,ताकि किसानों को सिंचाई के लिए प्रर्याप्त पानी मिल सके। आने वाले समय में किसानों को वैज्ञानिक व आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए फार्म मशीनरी खरीदने के लिए तीन लाख रुपए तक की सबसिडी उपलब्ध करवाई जाएगी और खेतों को ड्रिप इरिगेशन स्कीम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। लैहड़ी-सरेल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किया गया है तथा इस गांव को जोड़ने वाली संपर्क सड़क का मरम्मत कार्य भी शीघ्र किया जाएगा। खंड परियोजना अधिकारी पीएस शर्मा ने फसल विविधिकरण परियोजना के अंतर्गत विभिन्न स्कीमों की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी सहकारी शिक्षा परियोजना चमन लाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष अमीचंद सोनी, राघवा कृषि सहकारी सभा के प्रधान जगजीत सिंह, महा सचिव रतन लाल, सदस्य सीता राम शर्मा, कश्मीर सिंह, प्रधान लैहड़-सरेल बबीता धीमान, भराड़ पंचायत प्रधान हेमराज ठाकुर, पूर्व प्रधान वीना ठाकुर, इंस्पेक्टर को- ऑपरेटिव सोसायटी विजय कुमार, उप परियोजना के अंतर्गत बने कृषक विकास संघ, किसान समूह एवं स्वयं सहायता समूह के अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App