55 लाख में केकेआर के हुए ऋषि धवन

By: Feb 21st, 2017 12:06 am

NEWSमंडी-धर्मशाला — अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके ऋषि धवन को शाहरुख खान की टीम कोलकता नाइट राइडर ने अपनी टीम का सदस्य बनाया है। बुधवार को इंडियन प्रिमीयर लीग सीजन 10 के लिए बंगलूर में टीमों की बोली का अयोजन किया  गया। बोली के पहले ही दिन हिमाचली स्टार को केकेआर की टीम में खेलने के लिए 55 लाख रुपए का करार कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से संबंध रखने वाले ऋषि धवन इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। ऋषि धवन ने आईपीएल कैरियर की शुरुआत पहले  सीजन 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ की थी। वर्ष 2013 में धवन को मुंबई इडियन में स्थान मिला और उसी वर्ष मुंबई इंडियन की टीम आईपीएल विजेता रही। इसके बाद ऋषि ने रणजी मुकाबलों में देश में सबसे अधिक विकेट लेने का खिताब अपने नाम किया। इसी वर्ष ऋषि धवन को किग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया और ऋषि के साथ तीन साल का करार किया। आईपीएल सीजन नौ के बाद ऋषि धवन रिलीज हुए और इस बार आईपीएल सीजन 10 में 55 लाख रुपए का करार कर केकेआर ने अपनी टीम का सदस्य बनाया। इसके साथ-साथ बोली में सात हिमाचली क्रिकेटरों पर भी बोली लग सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App