78 केंद्रों में एग्रीकल्चर बैंक का एग्जाम

By: Feb 24th, 2017 12:01 am

धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा एचपी स्टेट को-आपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डिवेलपमेंट बैंक लिमिटेड में प्रशिक्षु क्लर्क के पदों की लिखित परीक्षा 26 फरवरी को प्रदेश भर में स्थापित 78 परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएगी। लिखित परीक्षा सुबह 11 से एक बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में पहले ही रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। संबंधित परीक्षा केंद्र को परीक्षार्थियों की सूची, हस्ताक्षर चार्ट, लॉग इन आईडी और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। केंद्र के मुखिया 26 फरवरी रविवार को प्राधिकृत कर्मचारी उपमंडल कोषागार से परीक्षा सामग्री प्रातः नौ बजे से प्राप्त कर सकेंगे। उधर, बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 26 फरवरी के लिए केंद्र वितरित कर दिए गए हैं। प्रदेश में स्थापित 78 परीक्षा केंद्रों में जिला बिलासपुर में गर्ल्ज स्कूल बिलासपुर, ब्वायज स्कूल बिलासपुर, एसवीपीएम घुमारवीं, चंबा में भरमौर स्कूल, ब्वायज चंबा, चुवाड़ी, एनएससीबीएम डलहौजी, किलाड़ पांगी, सलूनी, तीसा, हमीरपुर में बड़सर स्कूल, भोरंज, ब्वायज हमीरपुर, गर्ल्ज नादौन, सुजानपुर टीहरा, कांगड़ा में बैजनाथ स्कूल, गर्ल्ज देहरा, देहरा स्कूल, ब्वायज धर्मशाला, गर्ल्ज धर्मशाला, जयसिंहपुर, जवाली, ज्वालामुखी, न्यू कांगड़ा, पुराना कांगड़ा, मटौर, नूरपुर गर्ल्ज, पालमपुर स्कूल, गर्ल्ज पालमपुर, राजपुर, किन्नौर में रिकांगपिओ, भावानगर प्रोजेक्ट स्कूल, पौह, कुल्लू में आनी, बंजार, ब्वायज कुल्लू, मनाली, लाहुल-स्पीति में काजा, केलांग, उदयपुर, मंडी में गोहर, चैलचौक, जोगिंद्रनगर, करसोग, कनेहड़, बाणघरोटू, बाणघरोटू गर्ल्ज, पद्धर, सरकाघाट गर्ल्ज, ब्वायज सरकाघाट, ब्वायज सुंदरनगर, शिमला में चौपाल, रामपुर बुशहर, रोहडू ब्वायज स्कूल, आर्य गर्ल्ज स्कूल शिमला, शिमला-एसडी, लक्कड़ बाजार  गर्ल्ज, संजौली, पगली, ठियोग गर्ल्ज, सिरमौर में बाणकलां, शमशेर स्कूल नाहन, पांवटा साहिब, ब्वायज पांवटा साहिब, राजगढ़, संगडाह, शिलाई, सोलन में अर्की ब्वायज, कंडाघाट, नालागढ़, गर्ल्ज सोलन, ब्वायज सोलन और जिला ऊना में अंब, बंगाणा, हरोली व ऊना गर्ल्ज स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App