राष्ट्रपति भवन में आयुष का ‘ईको फ्रेंडली विलेज’

By: Mar 9th, 2017 12:03 am

नूरपुर स्कूल के छात्र ने कमाया नाम

newsनूरपुर— शहर के होनहार छात्र आयुष कटोच ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपना ईको फे्रंडली विलेज मॉडल प्रदर्शित करने की उपलब्धि हासिल की है। आयुष कटोच नूरपुर पब्लिक स्कूल में आठवीं का छात्र है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस प्रदर्शनी फेस्टिवल ऑफ  इन्नोवेशन का आयोजन वर्ष 2010 से हर साल केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्त्वावधान में नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के सौजन्य से किया जाता है।इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित होने वाले विज्ञान मॉडल भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इंस्पायर प्रोग्राम के तहत चयनित किए जाते हैं। चार मार्च को राष्ट्रपति भवन में देश भर से कुल 60 मॉडल प्रदर्शित किए गए। आयुष ने ईको फे्रंडली विलेज मॉडल प्रदर्शित प्रदर्शित किया। इसमें भूकंप रोधी मकानों के निर्माण एवं उनकी संरचना, स्वच्छता, सोलर लाइट से बिजली उत्पादन इत्यादि के बिंदुओं को प्रदर्शित किया। आयूष के माता-पिता अजय कटोच और नीतू कटोच ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

क्रीसेंट स्कूल टुटू का राहुल जोशी जाएगा इसरो

newsशिमला — ई-स्टार ऐजुकेशन की ओर से करवाए गए राज्य स्तरीय जनरल साइंस एंड एप्टीच्यूड टेस्ट में क्रीसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटू के राहुल  जोशी ने जिला शिमला में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह स्थान हासिल करने पर ई-स्टार एजुकेशन की ओर से भारत के प्रतिष्ठतम वैज्ञानिक और अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो को देखने और वहां पर देश के वरिष्ठतम और अग्रणी वैज्ञानिकों से मिलने के साथ वहां चल रहे वैज्ञानिक अनुसंधान को देखने का मौका राहुल को मिलेगा। यह मौका अप्रैल के तीसरे चौथे हफ्ते में छात्र को मिलेगा। राहुल जोशी अभी क्रीसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटू में दसवीं कक्षा का छात्र है। उसका अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनकर देश सेवा करने का सपना है। स्कूल के सभी अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन ने राहुल को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App