सड़क की खुदाई करते निकला शिवलिंग

By: Mar 25th, 2017 12:03 am

कुनिहार-सुबाथू रोड को चौड़ा करते हुए गमझून में मिली छोटी सी गुफा

newsnewsकुनिहार (सोलन) – कुनिहार-सुबाथू मुख्य सड़क पर चल रही कटिंग के दौरान प्राकृतिक रूप से एक शिवलिंग प्रकट हुआ है। इस सड़क मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है तथा पथरीले पहाड़ों को चीरती हुई जेसीबी मशीन वहां पहुंची तोे गमझून स्थान पर जाकर खराब हो गई। ठेकेदार ने दूसरी जेसीबी मशीन को वहां कटिंग कार्य पर लगाया तो वह भी खराब हो गई। कार्य में लगे मजदूरों को अचानक उसी स्थान पर पहाड़ के नीचे एक गुफा सी दिखाई दी। गुफा के बाहर एक प्राकृतिक रूप से शिवलिंग के आकार सी शिला को देखकर क्षेत्रवासी आश्चर्यचकित रह गए। शिवलिंग के ऊपर गो के थन के आकार व जलैहरी का आकार भी प्राकृतिक तौर पर निर्मित है। आसपास के क्षेत्र की जनता में प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शनों को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है तथा भगवान शिव के प्रति आस्था प्रगाढ़ हो गई है। बताया जा रहा है कि इस शिवलिंग स्थल पर प्रतिदिन पूजा-अर्चना भी आरंभ हो गई है तथा यहां लोगों ने भव्य मंदिर का निर्माण करने की ठान ली है। मौके पर उपस्थित लोगों में से एक स्थानीय महिला शांति ठाकुर ने बताया कि इसी जगह पर आकर खुदाई कार्य में बार-बार विघ्न पड़ रहा था, वह इसे भगवान शिव का चमत्कार मानती हैं। जिस स्थान पर प्राकृतिक शिवलिंग निकला है, उसी के साथ ही हनुमान जी का प्राचीन मंदिर भी स्थित है।

नवरात्र पर यहां मनाएंगे उत्सव

जाड़ली ग्राम पंचायत के उपप्रधान रोशन लाल ने बताया कि नवरात्र में इसी स्थान पर धार्मिक उत्सव का आयोजन होगा तथा प्राकृतिक स्थल को अन्य प्रसिद्ध गुफाओं की तर्ज पर विकसित करने के प्रयास आरंभ किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App