अगले हफ्ते से डीसी आफिस कैशलैस

By: Mar 25th, 2017 12:07 am

newsशिमला  – अगले सप्ताह से उपायुक्त कार्यालय शिमला कैशलैस होगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। कैशलैश प्रक्रिया के बारे में जल्द ही एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी जिसमें कर्मचारियों को इस व्यवस्था का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त  राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि डिजिटल पेमेंट से जहां समय की बचत होती है, वहीं लेन-देन में पारदर्शिता आती है। उपायुक्त कार्यालय शुक्रवार को परिसर के कर्मचारियों के लिए डिजिटल पेमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडीसी प्रजापति ने कहा कि कर्मचारियों के लिए डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। उपायुक्त कार्यालय के विभिन्न कार्यों को सोशल मीडिया व इंटरनेट से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। इससे लोगों को उपायुक्त कार्यालय में होने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त होगी और वह अपने आवेदनों व विभिन्न कार्यों के बारे में भी इंटरनेट के माध्यम से घर से ही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पहली अप्रैल तक जिला की 31 पंचायतों को पेपरलैस कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इन पंचायत कार्यालयों को ऑनलाइन प्रक्रिया से भी जोड़ा जाना है। इसके लिए भी जिला प्रशासन की ओर से पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक डिजिटल सुविधा का प्रयोग कर अपने कार्यालय के कार्यों की पूर्ति करें। इस अवसर पर सहायक आयुक्त ईशा ठाकुर व उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App