अमृतसर में महिला से मारपीट

By: Mar 27th, 2017 12:02 am

एक धरा, अकाली नेता के परिवार पर जड़ा आरोप

अमृतसर —  शहर के मोहकमपुरा थाने के अधीन आते न्यू राजेश नगर निवासी एक महिला ने मोहल्ले के अकाली समर्थक नेता के परिवार पर मारपीट की आरोप लगाया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले गुलाब चंद्र मिश्रा का परिवार पिछले बीस सालों से बटाला रोड पर रह रहा है। गुलाब चंद्र की पत्नी आशा देवी शुक्रवार शाम करीब सात बजे घर के बाहर बैठी थी। इसी बीच मोहल्ले के रहने वाले हनी पुत्र मलकीत सिंह तेज रफ्तार से कार चलाते हुए गली से निकला। आशा देवी कार की चपेट में आते-आते बची। जब आशा देवी ने हनी के परिवार वालों को उसकी शिकायत की तो हनी और उसके भाई अमन व पिता मलकीत सिंह ने आशा देवी की पिटाई कर दी। आशा देवी जब थाने पहुंची तो ड्यूटी अफसर ने दो टूक शब्दों में कहा कि इतना हल्ला मचाने की जरूरत नहीं है, झगड़ा ही हुआ है, इज्जत तो नहीं लूटी। बात जब बढ़ी तो पुलिस ने सिविल अस्पताल में आशा देवी का मेडिकल करवाया और आरोपियों के खिलाफ केवल शिकायत दर्ज की। उधर, थाना प्रभारी दीदार सिंह ने कहा कि तीनों आरोपियों में एक आरोपी हनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं जिला के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने इस बाबत पुलिस कमिश्नर से तुरंत हस्तक्षेप करने को कहा है।

इनसाफ के लिए संघर्ष करेगी यूपीकेपी

उत्तर प्रदेश कल्याण परिषद (यूपीकेपी) के प्रवक्ता राम भवन गोस्वामी ने कहा है कि अगर आरोपियों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार न किया तो पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह व जिला के सांसद गुरजीत सिंह औजला से पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App