आइए! अपनी स्वां को साफ रखें

By: Mar 26th, 2017 12:05 am

ऊना – जनकल्याण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला ऊना की सोमभद्रा नदी की सफाई का बीड़ा उठाया है। मंच के कार्यकर्ता हर रोज स्वां नदी में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वां नदी को साफ रखने का संदेश दे रहे हैं। जनकल्याण मंच के प्रधान यश चौधरी व महासचिव विशाल गर्ग ने कहा कि स्वां नदी में बाहरी क्षेत्र व स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिदिन फेंके जा रहे कूड़े-कर्कट व हवन सामग्री से नदी का पानी दिन-प्रतिदिन दूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सोमभद्रा नदी ऊना की ऐतिहासिक प्रसिद्ध नदी है। गंगा, यमुना नदियों की तर्ज पर इस नदी की भी समय-समय पर सफाई करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि स्वां नदी से निकाला गया कूड़ा-कर्कट क्षेत्र से दूर ले जा कर फिकवाया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की बीमारी के फैलने का खतरा न बन सके। इस अवसर पर मोहित शर्मा उपप्रधान, वेद भूषण पटियाल, संजय ठाकुर, विशाल गर्ग, राजीव राठौर, राजन चौधरी,  राजकुमार, राजीव कुमार, विजय सैणी, शाम लाल, राज कुमार, संजीव, शशिपाल व शाम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App