आईआईटी मद्रास में विदेशी छात्रों की भरमार

By: Mar 26th, 2017 12:04 am

आईआईटी मद्रास में विदेशी छात्रों की भरमार

इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-मद्रास में पांच सालों में विदेशी छात्रों की संख्या में 61 फीसदी इजाफा हुआ है। 2011 में यहां विदेशी छात्रों की संख्या 90 थी, जो 2016 में बढ़कर 145 हो गई है। यह इस बात का संकेत है कि संस्थान अपने अंतरराष्ट्रीय संबंध में सुधार कर रहा है और इसे वैश्विक लोकप्रियता मिली है। ग्लोबल रैंकिंग सर्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों और फैकल्टी की मौजूदगी अहम है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आईआईटी-एम फुलटाइम फैकल्टी मेंबर्स को हायर करने और विदेशी यूनिवर्सिटिज के साथ शोध में सहयोग बढ़ा रहा है। चाहे क्यूएस रैंकिंग हो या टाइम्स रैंकिंग्स या फिर मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की रैंकिंग की बात हो, आईआईटी-एम ने हर साल बेहतर प्रदर्शन किया है। मौजूदा समय में आईआईटी-एम में एक्सचेंज प्रोग्राम चल रहा है, जिसके तहत आईआईटी-एम का एक छात्र विदेशी यूनिवर्सिटी में एक सेमेस्टर की पढ़ाई करने जाता है और बदले में उस विदेशी युनिवर्सिटी का एक छात्र आईआईटी-एम आता है। ज्यादातर छात्र यूरोपीय देशों जैसे जर्मनी, फ्रांस, पुर्तगाल, चेक गणराज्य, स्पेन, इटली और डेनमार्क से आते हैं। आईआईटी-एम में इंटरनेशनल एंड अलमनाई अफेयर्स के डीन आर नागराजन ने बताया कि हमारे यहां एशियाई देशों जैसे चीन, जापान, कोरिया, ताइवान और मलेशिया के भी छात्र हैं। बाद में आस्ट्रेलिया, जिंबाबे, स्वीडन और फिनलैंड जैसे देशों ने भी अपने छात्र भेजने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि फुलटाइम प्रोग्राम में हमारे यहां कोरिया के दो छात्र बीटेक कर रहे हैं। 2011 से 2016 तक इथोपिया, रोमानिया और मॉरीशस के छात्रों ने एमटेक, एमएस और पीएचडी किया है। आईआईटी-एम कैंपस में इंटरनेशनल फैकल्टी की संख्या भी बढ़ा रहा है। नागराजन ने बताया कि कैंपस में पढ़ाने वाले फुलटाइम प्रोफेसर्स की संख्या दस है। इंस्टीच्यूट जर्मनी, ताइवान, यूके और यूएसएस के दौरे पर आए नौ इंटरनेशनल फैकल्टी मेंबर्स की भी मेजबानी कर रहा है। हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने घोषणा की है कि अधिक से अधिक विदेश फैकल्टी मेंबर्स की भर्तीके लिए आईआईटीज को प्रोत्साहित किया जाएगा। आईआईटी-एम इसी को क्रियान्वित करने की दिशा में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App