आरटीओ तीन दिन के रिमांड पर

By: Mar 30th, 2017 12:10 am

NEWSसोलन — 29 मार्च। रिश्वत के आरोप में पकड़े गए आरटीओ सोलन एमएल मेहता के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने बुधवार को छापेमारी की। दिन भर विजिलेंस की टीम ने उनके परवाणू स्थित सरकारी आवास व सोलन स्थित कार्यालय में रिकार्ड व अन्य समान की जांच की। इसके अलावा टीम के सदस्यों ने एमएल मेहता के बरोटीवाला स्थित आवास पर भी छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस सोलन को एक निजी बस आपरेटर द्वारा शिकायत दी गई थी कि आरटीओ सोलन उससे बस रूट बदले जाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता कसौली का रहने वाला था। शिकायत के बाद विजिलेंस की  टीम ने मंगलवार को देर शाम परवाणू स्थित एआरटीओ कार्यालय में एमएल मेहता को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। निजी आपरेटर मांगे गए बीस हजार रुपए लेकर एआरटीओ कार्यालय पहुंच गया। यहां पर जैसे ही उसे रिश्वत के पैसे आरटीओ के हाथ में पकड़ाए, उसी समय टीम के सदस्यों ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद विजिलेंस की टीम ने आरटीओ को  हिरासत में रखा। बुधवार को उन्हें सोलन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। डीएसपी विजिलेंस श्वेता ठाकुर ने बताया कि आरटीओ सोलन को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को आरटीओ कार्यालय सोलन, परवाणू व बरोटीवाला स्थित आवास पर भी छापे मारे गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App