आसमीन के दांत सबसे बढि़या

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

शिमला – प्रदेश में स्कूल कालेज के छात्र-छात्राओं के माध्यम से मुख एवं दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व जानकारी प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। यह बात शुक्रवार को कौशल विकास निगम के निदेशक विक्रमादित्य सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामी में व वर्ल्ड ओरल हैल्थ डे के अवसर पर आयोजित समारोह में कही। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगितयों के प्रतिभागियों को विक्रमादित्य सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए, जिसमें उत्तम दंत पुरस्कार राजकीय प्राथमिक स्कूल खेल चैरा की पांचवी कक्षा की आसमीन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलोग धामी के अक्षित को द्वितीय पुरस्कार, एसबीएम धामी की लोभना वर्मा को तृतीय पुरस्कार व राजा दिलीप सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के अमित को चौथा पुरस्कार दिया गया। नारा लेखन प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक स्कूल खेल चैरा के योगेंद्र को प्रथम, प्राइमरी स्कूल हलोग धामी के अभय एवं राजा दिलीप सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल धामी की तमन्ना वर्मा को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल हलोग धामी के प्रिंस को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक स्कूल हलोग धामी की पूजा को प्रथम, एसबीएम धामी के राहुल को द्वितीय, डीपीएस धामी की कंचन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। नारा लेखन वरिष्ठ वर्ग में हर्ष को प्रथम, दिक्षिता व विशाखा को द्वितीय व अभय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में मीनाक्षी को प्रथम, समृद्धि को द्वितीय और अक्षित को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।इस मौके पर बच्चों को डेंटल किट भी प्रदान की गई। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उप प्रधान धामी अशोक शर्मा, पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र भारद्वाज, संयुक्त निदेशक दंत चिकित्सा डॉ. पूनम जैन, प्रधानाचार्य हिमाचल प्रदेश दंत चिकित्सा महाविद्यालय, कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलजीत, एसएमओ धामी डा. सोहेल शर्मा जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App