इनेलो ने भाजपा को बताया किसान विरोधी

By: Mar 27th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ —  इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए सरकार की तीखी आलोचना की है। श्री चौटाला ने रविवार को कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते आज सरसों उत्पादक किसानों को सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य से औसतन 400 रुपए प्रति क्विंटल कम भाव में बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है और केंद्र तथा प्रदेश की सरकारी एजेंसियां हैफेड तथा नैफेड की ओर से मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद न किए जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इनेलो नेता ने कहा कि हैफेड की प्रदेश में सरसों पिराई की कई तेल मिलें हैं जिन्हें सरसों एमएसपी पर खरीदनी चाहिए, लेकिन सरकारी एजेंसियां सरसों की खरीद एमएसपी पर नहीं कर रहीं। सरसों का एमएसपी 3700 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि किसानों को सरसों औसतन 3300 रुपए प्रति क्विंटल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। श्री चौटाला ने भाजपा सरकार से अपना वादा पूरा करने और किसानों को उनकी फसलों के लाभकारी भाव स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार दिए जाने की मांग की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App