उखू पंजली पेयजल योजना से तर होंगे हलक

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  विकास खंड नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्रों की दो पंचायतों के लोगों के अब हलक सूखे नहीं रहेंगे। इसके लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नालागढ़ ने नाबार्ड के तहत उखू पंजली संवर्धन उठाऊ पेयजल योजना तैयार की है, जिसकी एक करोड़ 94 लाख रुपए की धनराशि नाबार्ड से स्वीकृत होने के बाद इसका कार्य अवार्ड कर दिया गया है। आईपीएच नालागढ़ की नाबार्ड से स्वीकृत उखू पंजली संवर्धन उठाऊ पेयजल योजना का कार्य प्रगति है, जिसके तहत राइजिंग मेन कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पंपिंग मशीनरी भी पहुंच गई है। योजना के बनने के बाद दोनों पहाड़ी पंचायतों लगदाघाट व भिंयूखरी के करीब दो हजार ग्रामीण लाभान्वित होंगे। जानकारी के अनुसार पहाड़ी पंचायतों लगदाघाट व भिंयूखरी के ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ता था, वहीं ग्रामीण प्राकृतिक जलस्रोतों के सहारे दूरदराज क्षेत्रों से पेयजल लाने को विवश हो जाते हैं। इन पंचायतों के गांवों को चार स्कीमों उखू, बढ़लग, लग भिंयूखरी, मछौनडोरी से पेयजल आपूर्ति की जाती है, लेकिन इन योजनाओं से पर्याप्त पानी लोगों तक नहीं पहुंच पाता है। पेयजल की इस समस्या को लेकर इन पंचायतों के ग्रामीणों ने बारंबार विभाग को सूचित किया और पंचायत से लेकर हर बैठक में पेयजल किल्लत की यह समस्या उठती रही है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नालागढ़ ने इन पंचायतों की इस समस्या को देखते हुए एक योजना तैयार की, जिसे स्वीकृति के लिए नाबार्ड को भेजा गया था। नाबार्ड के तहत उखू पंजली संवर्धन उठाऊ पेयजल योजना के लिए एक करोड़ 94 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इस योजना के निर्माण के बाद लगदाघाट व भिंयूखरी पंचायत के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। गौर रहे कि गर्मियों के मौसम में पानी के जलस्तर नीचे चले जाने के कारण लोगों को पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाती है, जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति से महरूम होना पड़ता है और उन्हें अन्य दूरदराज क्षेत्रों के प्राकृतिक जलस्रोतों पर निर्भर होकर रहना पड़ता है, जिससे उनके समय व कामकाज प्रभावित होता है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नालागढ़ मंडल के एक्सईएन विजय ढटवालिया ने कहा कि उखू पंजली संवर्धन उठाऊ पेयजल योजना का कार्य प्रगति है, जिसके तहत राइजिंग मेन कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पंपिंग मशीनरी भी पहुंच गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App