एचपीयू भरेगा 259 पीएचडी सीटें

By: Mar 26th, 2017 12:15 am

छात्रों से 22 अप्रैल तक मांगे आवेदन, नेट-सेट उत्तीर्ण भी देंगे प्रवेश परीक्षा

newsशिमला  – प्रदेश विश्वविद्यालय में अप्रैल माह में विभागों में सबसे अधिक पीएचडी की सीटें भरी जाएंगी। विश्वविद्यालय द्वारा इन सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा करवाई जाएगी। इस बार विवि प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय में 259 पीएचडी सीटें भरी जा रही हैं। ये सीटें विवि के 24 अलग-अलग विभागों में भरी जा रही हैं। इन सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा 17 मई को विश्वविद्यालय में आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 31 मई को विवि द्वारा घोषित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस बार बड़ी संख्या में विभागों में पीएचडी सीटें भरी जा रही हैं। इसमें जहां दिसंबर, 2016 सत्र में जिन विभागों में पीएचडी सीटों पर सीधी भर्ती से पीएचडी सीटें विज्ञापित की थीं, उन विभागों की रिक्त सीटें भी शामिल हैं। कुछ नए विभाग भी इस प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किए गए हैं।  इन नियमों के तहत जहां सामान्य छात्र पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा देंगे, वहीं नेट/सेट उत्तीर्ण छात्रों को भी इस बार पीएचडी में प्रवेश के लिए परीक्षा देनी होगी। सीधी भर्ती में इन छात्रों को प्रवेश के लिए पात्र यूजीसी के नए नियमों के तहत विवि प्रशासन इन छात्रों को नहीं देगा। अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. गिरीजा शर्मा ने कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1100 रुपए व अन्य वर्गों के लिए फीस 600 रुपए तय की गई है।

विभागों में सीटों का ब्यौरा

अंग्रेजी में छह, एजुकेशन विभाग में तीन, विजुअल आर्ट्स में चार, गणित में 26, लॉ में आठ, एमटीए में तीन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 14, संस्कृत में 15, बायो साइंस विभाग में छह सीटें, जिसमें प्लांट साइकोलॉजी में दो, माइक्रोबायोलॉजी एंड प्लांट पैथोलॉजी में एक, एटोमोलॉजी में तीन, बायो टेक्नोलॉजी में 11, केमिस्ट्री विभाग में आर्गेनिक में चार, फिजिकल में चार, इन आर्गेनिक में दो सीटें, फिजिक्स विभाग में सात, कम्प्यूटर साइंस में आठ, योग विभाग में 12, पोलिटिकल साइंस में 20, हिंदी में 20, दीनदयाल उपाध्याय पीठ में चार, हिस्ट्री में 16, परफार्मिंग आर्ट्स में सात, मैनेजमेंट स्टडीज में सात, इकॉनोमिक्स में 23, हिंदी में 20, साइकोलॉजी में पांच और फिजिकल एजुकेशन में चार सीटें पीएचडी की भरी जानी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App