एचपीयू में गणित पर सेमिनार शुरू

By: Mar 25th, 2017 12:01 am

शिमला — प्रदेश विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार (बीज गणित) और संबंधित विषयों का शुभारंभ शुक्रवार को कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी ने किया। उन्होंने कहा कि गणित का जन्म भारत में हुआ फिर अन्य देशों में गया। कुलपति ने फील्ड मेडलिस्ट प्रो. मंजुल भार्गव, जो भारतीय मूल के हैं, का जिक्र करते हुए भारतीय गणितज्ञों को बधाई दी। उन्होंने वैदिक गणित की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रो. पीएल शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के 33 शोधकर्ताओं ने भाग लिया। इनमें से शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्र पढ़े। प्रो. पीएल शर्मा ने बताया कि गणित के विशेषज्ञों प्रो. बीवीआर भट्ट, प्रो. गुरमीत कौर व प्रो. मनदीप सिंह ने अपने व्याख्यान दिए। इस कार्यक्रम में गणित विभाग से सेवानिवृत्त हुए प्रो. केएस सरकोट, प्रो. कीर्ति कपूर, प्रो. आरजी शांडिल व प्रो. एमजी गोरला को सम्मानित किया गया। प्रो. पीएल शर्मा ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर प्रो. डीके  शर्मा, डीन फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंस प्रो. हरिमोहन, चीफ वार्डन प्रो. सुषमा शर्मा सहित अन्य प्रो. उपस्थित रहे। इस दौरान विवि में आयोजित प्रतियोगिता में डा. सतीश कुमार, मानसी हरीश, शबनम शर्मा, सुमित गुप्ता, मुदिता उपमन्यु, राजीव कुमार, सपना, निधि ठाकुर, श्वेता मनन, नीतू धीमान, पूर्णिमा देवी, रीतिका सैणी, रिचा शर्मा, रजनी शर्मा, सुमिक्सयल सूद, कुलतरन कुमारी, अरुण कुमार, अनुराधा चौधरी, रीना कुमारी, किरन देवी, पंकज कुमार, रीना कुमारी, राधिका ठाकुर, कुलदीप एस ठाकुर, संजय कुमार कालटा, अभिषेक गुरलीन कौर, रंजना, योगेश कपिल व आंचल आदि ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App