ऐसे किया मौत का एहसास

By: Mar 31st, 2017 12:01 am

मौत से पहले हर कोई मरने से डरता है। मरने से बचने के लिए हर शख्स अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करता है। सोचो अगर कोई आकर आपसे इमोशनल आवाज में पूछे कि क्या आप मरने के लिए तैयार हैं, या आप किस तरीके से मरना पसंद करोंगे। उसके हाथ में एक ट्रे है, जिसमें बहुत सी दवाएं रखी है। वहीं, पास में बैठा एक रिश्तेदार रो रहा है। इसके बाद आगे मौत देने की प्रॉसेस शुरू की जाती है। इसके बाद तो अच्छे-अच्छे की हालत पतली हो सकती है। अरे भाई, आपको घबराने की जरूरत नहीं है। यह सब एक वर्चुअल रियलिटी फिल्म का हिस्सा है। इस फिल्म के जरिए यह सब कुछ महसूस करवाने की कोशिश की जाएगी जो अपनी मर्जी से जान देने वालों को महसूस होती है। स्विट्जरलैंड में डिग्निटास क्लिनिक दुनिया में अकेला ऐसा क्लिनिक है, जिसका कान्सेप्ट डरावना है। यहां अपनी जान देने वालों की मदद की जाती है। इस क्लिनिक की शुरुआत 1998 में हुई थी और अब तक सैकड़ों लोग यहां अपनी जान दे चुके हैं। लंदन के बेस्ड राइटर और डायरेक्टर अवरिल फरनेस ने जब इस क्लिनिक में जान देने वालों का वीडियो देखा तो उनके दिमाग में एक विचार आया। अवरिल ने यह सोचा कि यह अनुभव बाकी लोगों को भी देना चाहिए। इसके लिए अवरिल ने वर्चुअल रियलिटी फिल्म बनाई इस फिल्म को देखने के लिए हेडसेट पहनना होता है और हेडसेट पहनने के बाद व्यक्ति को ऐसा लगता है कि वह स्विट्जरलैंड के डेथ क्लिनिक में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App