ओवरलोडिंग देख खुद उतरे ट्रैफिक मजिस्टे्रट

By: Mar 30th, 2017 12:05 am

मटौर —  बसों और ट्रकों में हो रही ओवरलोडिंग की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर ट्रैफिक मजिस्ट्रेट विशाल तिवारी बुधवार को स्वयं मोर्चे पर उतरे। पुलिस को साथ लेकर कछियारी के पास उन्होंने न केवल वाहन चालकों के चालान काटे, बल्कि उन्हें यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में ओवरलोडिंग और बिना सीट बेल्ट गाड़ी चला रहे 26 वाहन चालक निशाने पर रहे। इस कार्रवाई में दो सरकारी वाहनों पर भी शिकंजा कसा गया। दोनों ही वाहनों के चालक बिना सीट बैल्ट के गाडि़यां दौड़ा रहे थे। जानकारी के मुताबिक बुधवार को कछियारी के पास ट्रैफिक मजिस्ट्रेट धर्मशाला के नेतृत्व में पुलिस ने नाका लगाया था। नेशनल हाई-वे पर बसों में ओवरलोडिंग को देखते हुए ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने इन बसों को रुकवाया। इनमें तीन बसें ऐसी थीं, जिनमें क्षमता से 15-20 सवारियां अधिक बिठाई हुई थीं। उन्होंने तुरंत उनके चालान करने के निर्देश पुलिस को दिए। इसके अलावा दो ओवरलोड ट्रकों पर भी शिकंजा कसा गया। 13 चालान बिना सीट बैल्ट गाडि़यां दौड़ाने वालों के किए गए। चेकिंग के दौरान दो गाडि़यां सरकारी भी थीं जिन्हें  भी नहीं बख्शा गया। बाकि के आठ चालान बिना हेल्मेट वालों के किए गए। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट ने इस मौके पर वाहन चालकों के केवल चालान ही नहीं किए, बल्कि उन्हें रोड सेफ्टी के बारे में भी बताया। उन्हें वाहन चालकों को समझाया कि किस तरह हल्की सी आपकी या सामने वाले की लापरवाही किसी की भी जान ले सकती है। ओवरलोड वाहन चालकों को खासतौर पर हिदायत दी कि  इस तरह नियमों की अवहेलना कर लोगों की जिंदगियों को खतरे में न डालें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App