कंपनी के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने मोर्चा खोला

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

दाड़लाघाट —  बागा भलग में स्थापित जेपी सीमेंट फैक्टरी प्रबंधक वर्ग द्वारा ट्रक आपरेटरों के करोड़ों रुपए के भुगतान न किए जाने के कारण कंपनी के खिलाफ ट्रांसपोटरों ने मोर्चा खोल दिया है। दि  मांगल लैंड लूजर एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा बागा की जेपी सीमेंट बागा भलग से किराए की अदायगी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान व सभा कमेटी के सदस्य दीप चंद शर्मा ने की। बैठक में लगभग 500 ट्रक आपरेटरों ने भाग लिया। काबिलेगौर रहे कि मांगल परिवहन सहकारी सभा में 1495 सदस्यों के 2150 ट्रक जेपी सीमेंट्स से क्लींकर व सीमेंट माल ढुलाई करते हैं और पिछले एक वर्ष से माल ढुलाई किराए की अदायगी 90 दिन बिल से की जा रही है, मौजूदा में लगभग 24 करोड़ किराया  कंपनी से लेना बकाया है। ट्रक मालिकों को किराया न मिलने के कारण बैंक व प्राइवेट वित्तीय संस्थाएं गाडि़यां उठाकर ले जा रही हैं, दूसरे ट्रक आपरेटरों को गुड्स टैक्स टोकन टैक्स इंश्योरेंस की अदायगी करना मुश्किल हो रहा है। बैंक व वित्तीय संस्था में ऋण की अदायगी न होने पर लगभग 36 प्रतिशत ब्याज लगाया जा रहा है। गत वर्ष से ट्रक ऑपरेटर पर लाखों की देनदारियां हैं। किराए की 60 प्रतिशत जेपी सीमेंट बागा अलग से सुनिश्चित करने के लिए एक ग्यारह सदस्य संघर्ष समिति का गठन किया गया है। संघर्ष समिति में दीप लाल, दीपचंद शर्मा, सुरेंद्र वर्मा, भगत राम, रमेश ठाकुर, रविकांत पाठक, अजीत सिंह, चुन्नी लाल, तरसेम, रतन लाल व संदीप को लिया गया है। इस संघर्ष समिति की बिलासपुर जिला की परिवहन सहकारी सभाओं से प्रबंधन की बेरी में बैठक की गई। ट्रक ऑपरेटरों ने सोलन जिला के प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द किराए की अदायगी करवाई जाए, ताकि किसी भी टकराव से बचा जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App