कटौती प्रस्तावों पर आज सरकार को घेरेगा विपक्ष

By: Mar 27th, 2017 12:01 am

शिमला —  विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस चरण में अगले वित्त वर्ष के वार्षिक बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। विपक्ष के कई विधायकों ने लगभग सभी विभागों के लिए रखे गए बजट पर कटौती प्रस्ताव लाए हैं। सोमवार से सदन में कटौती प्रस्तावों के जरिए विपक्ष के विधायक सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश करेंगे। कटौती प्रस्तावों पर अपनी राय देने के बाद विधायक मांग रखेंगे कि उसके बजट को कम कर किसी दूसरी मद पर अधिक खर्च किया जाए। सदन में कटौती प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान सरकार को फिजूलखर्ची पर घेरे जाने की रणनीति है। कुछ विधायकों ने सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित कटौती प्रस्ताव दिए हैं, जिसमें चर्चा के दौरान ये विधायक सरकार द्वारा की जा रही फिजूलखर्ची का मुद्दा यहां उठाएंगे। सूत्रों के अनुसार विपक्ष के विधायकों द्वारा सदन में सामान्य प्रशासन विभाग के साथ-साथ भू-राजस्व व जिला प्रशासन, पुलिस व संबद्ध संगठन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण सड़क-पुल तथा भवन, कृषि, उद्यान, सिंचाई जलापूर्ति एवं सफाई, उद्योग, खनन, ग्रामीण विकास, खाद्य आपूर्ति, पर्यटन, शहरी विकास व जनजातीय विकास को लेकर कटौती प्रस्ताव लाए जाने हैं जिनके लिए विधायकों द्वारा प्रस्ताव दे दिए गए हैं। इन सभी मुद्दों पर सत्तापक्ष भी जवाबी हमले की तैयारी करेगा। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे शुरू होगी, जिससे पहले दोनों दलों के विधायक बैठकर रणनीति बनाएंगे।

सत्र समाप्त करने की चर्चा

भोरंज उपचुनाव के चलते विधानसभा सत्र पहले ही समाप्त कर देने को लेकर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। इसकी चर्चाएं की जा रही हैं, लेकिन यह तय सदन शुरू होने के बाद ही होगा, क्योंकि दोनों दल इस पर अपनी रणनीति के मुताबिक बातचीत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App