कविता से बीएसएनएल पर कसा तंज

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

पालमपुर – राष्ट्रीय कवि संगम के तत्त्वावधान में रविवार को पालमपुर के चिंबलहार में राज्य स्तरीय कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कवि संगम के राज्य सलाहकार राणा शक्ति चंद ने कवि गोष्ठी की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में हिंदी, संस्कृत और पहाड़ी में प्रदेश के विभिन्न भागों से आए हुए कवियों ने जहां अपनी प्रस्तुति से सामाजिक मुद्दों को उठाया। कवयित्री डाक्टर सुदर्शना भटेडि़या ने बीएसएनएल की व्यवस्था पर तंज कसते हुए टेलीफोन पर मार्मिक कविता को सभी के सामने रखा। जितेंद्र शर्मा ने संस्कृत में अपनी कविता को भावार्थ के साथ पेश करते हुए भाग्य के बारे में बताया। साहित्यकार सुदर्शन भाटिया ने हास्य व्यंग्य के माध्यम से पत्नी का अर्द्धांगिनी की जगह पूर्णाग्नि बताया तो बुजुर्गावस्था पर भी प्रहार किए। डाक्टर विजय पुरी ने नव वर्ष अभिनंदन करते हुए कहा कि मीठी बोली मन हरती है, कड़वी करती है नुकसान को सामने रखा। युवा कवयित्री कल्याण जग्गी ने मां और बूढ़े बरगद के माध्यम से मां की बुजुर्गावस्था को मार्मिक तरीके से समझाया। । आषुतोष राही, सुदेश दीक्षित, डाक्टर अविनाश शर्मा,कश्मीर सिंह ठाकुर, सुमन शेखर आदि कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डाक्टर सुनील कुमार शर्मा ने माउथआर्गन के माध्यम से कवियों और श्रोताआें का मनोरंजन किया। मुख्यअतिथि डाक्टर सुशील कुमार फुल्ल ने आयोजन के लिए राष्ट्रीय कवि संगम को बधाई देते हुए कहा कि कवियों को एक मंच प्रदान के लिए अवसर मिलने चाहिए।राष्ट्रीय कवि संगम के राज्य सलाहाकार शक्ति चंद राणा ने डाक्टर सतिंद्र शर्मा को प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया। राणा ने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश मित्तल और सलाहकार नरेश नाज के निर्देश पर कार्यक्रम में डाक्टर सत्येंद्र शर्मा को प्रांतीय संरक्षक नियुक्त करते हुए सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App