खुदा कसम लाजवाब हो…

By: Mar 3rd, 2017 12:05 am

NEWSमुंबई — अपनी मधुर संगीत लहरियों से लगभग चार दशक तक श्रोताओं को दीवाना बनाने वाले रवि का नाम एक ऐसे संगीतकार के रूप में याद किया जाता है, जिनके संगीतबद्ध गीत को सुनकर श्रोताओं के दिल से बस एक ही आवाज निकलती है ‘जो भी हो तुम खुदा की कसम लाजवाब हो’। संगीतकार रवि मूल नाम (रवि शंकर शर्मा) का जन्म तीन मार्च 1926 को हुआ था। बचपन के दिनों से ही रवि का रुझान संगीत की ओर था और वह पार्श्व गायक बनना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने किसी उस्ताद से संगीत की शिक्षा नहीं ली थी। पचास के दशक में बतौर पार्श्वगायक बनने की तमन्ना लिए रवि मुंबई आ गए। मुंबई में रवि की मुलाकात निर्माता-निर्देशक देवेंद्र गोयल से हुई जो उन दिनों अपनी फिल्म ‘वचन’के लिए संगीतकार की तलाश कर रहे थे। देवेंद्र गोयल ने रवि की प्रतिभा को पहचान उन्हें अपनी फिल्म ‘वचन’ में बतौर संगीतकार काम करने का मौका दिया। अपनी पहली ही फिल्म ‘वचन’ में रवि ने दमदार संगीत देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । वर्ष 1955 में प्रदर्शित फिल्म ‘वचन’ में गायिका आशा भोंसले की आवाज में रचा बसा यह गीत चंदा मामा दूर के पुआ पकाए गुर के॑  उन दिनों काफी सुपरहिट हुए और आज भी बच्चों के बीच काफी शिद्दत व शौक के साथ सुने जाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App