घृणा अपराध की लपटें

By: Mar 6th, 2017 12:01 am

( स्वास्तिक ठाकुर, पांगी, चंबा )

अमरीका में भारतीयों के खिलाफ ‘हेट क्राइम’ के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। एक ऐसे दौर में जबकि भारत-अमरीका आपसी संबंधों को एक नए शिखर पर ले जाने को उत्सुक हैं, ये हमले चिंतनीय ही माने जाएंगे। हालिया हमले में एक अमरीकी ने भारतीय मूल के दीप राय पर गोली दाग दी। इस हमले में दीप राय की बांह में गोली लगी है। हालांकि दीप अभी खतरे से बाहर हैं और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पिछले करीब पंद्रह दिनों के दौरान अमरीका में भारतीयों के खिलाफ हेट क्राइम का यह तीसरा मामला है। भारतीयों पर हो रहे हमलों के बीच कैंजस प्रांत के गवर्नर सैम ब्राउनबैक ने कहा है कि भारतीय हमारे लिए कीमती हैं और उनका राज्य में स्वागत है, लेकिन ऐसी जुबानी तसल्ली से कैसे और कब तक निश्चिंत हुआ जा सकता है। उम्मीद है कि ट्रंप प्रशासन इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगा, ताकि ऐसे मामले थम सकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App