चित्रकला प्रतियोगिता में अनन्या सबसे बेहतर

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थैली चकटी में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डा. निशांत चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि क्षय रोग आज लाईलाज नहीं रह गया है। वहीं अगर इस बीमारी के लिए सही नियम व मार्गदर्शन में दवाई ली जाए तो यह बीमारी जड़ से खत्म हो सकती है। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भी इस बारे में उपस्थित बच्चों को जागरूक किया। इस मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में दसवीं की छात्रा अन्नया ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। भाषण प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा के केहर सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने वाले बच्चों को स्वास्थ विभाग की तरफ से पुरस्कृत किया गया। साथ ही विभाग द्वारा जलपान का आयोजन भी किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्पानंद ने स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यशाला को सराहते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में क्षय रोग के बारे में जागरूकता फैलेगी। इस मौके पर क्षय रोग विशेषज्ञ हरविंद्र, रमेश, पांचू देवी, अनिता, कैलाश और स्वास्थ्य टीम से शांत ठाकुर, मनमोहन, विनय, कर्म सिंह, ज्योति लाल और भूपेंद्र उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App