जक्खेवाल-बीटन संपर्क मार्ग का भूमि पूजन

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

ऊना —  उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीत क्षेत्र में 68 लाख लागत के संपर्क मार्गों व रास्तों का भूमि पूजन करके शिलान्यास किया। इनमें 23 लाख की लागत से जक्खेवाल-बीटन का संपर्क मार्ग, गोंदपुर बुला में 17 लाख का संपर्क मार्ग व रास्ते और गोंदपुर जयचंद की दलित बस्ती में 18 लाख से बनने वाला रास्ता और 10 लाख के संपर्क मार्ग का भूमिपूजन शामिल है। उद्योग मंत्री ने कहा कि 56 करोड़ की लागत से हरोली व रामपुर के बीच बन रहा प्रदेश का सबसे लंबा तीन किलोमीटर का पुल आगामी 30 जून तक तैयार हो जाएगा, जो हरोली के लिए यह एक स्वर्णिम उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा 44 करोड़ की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना को पूर्ण करने के मियाद भी 30 जून का कर दी गई है। इन दोनों योजनाओं के पूरे होने से उनके दोनों ड्रीम प्रोजेक्ट धरातल पर उतर आएंगे।    इस  अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस  के अध्यक्ष रंजीत राणा, खादी  बोर्ड के निदेशक सतीश बिट्टू, पंचायत प्रधान रीटा देवी, केसीसी  बैंक के निदेशक योगराज  योगा, सुरेंद्र  चड्डा, बीटन के पूर्व प्रधान चमन  बीटन, सेवानाथ, विनोद बिट्टू, पवन धीमान, विनोद बिट्टू, ओमप्रकाश, सतपाल लोक निर्माण विभाग और उद्योग विभाग के अधिशाषी अभियंताओं सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App