जड़ौत में ठेके के खिलाफ रैली

By: Mar 27th, 2017 12:07 am

NEWSनादौन – ग्राम पंचायत भदरोल में शराब के ठेके खोले जाने के लिए जड़ौत गांव में दी जा रही दुकान के मालिक तथा शराब के ठेके के विरोध में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। भदरोल पंचायत की प्रधान अनिता ठाकुर की अगवाई में शराब का ठेका न खोले जाने को लेकर एक विरोध रैली निकाली गई। इसमें गांव की महिलाएं तथा अन्य लोग भी शामिल हुए। महिलाओं ने पंचायत घर से लेकर मीना बाजार, कुठारल तथा जड़ौत गांव सहित पूरी पंचायत में विरोध रैली निकाली। सभी महिलाओं ने ठेकेदार तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। उन्होंने कहा कि भदरोल पंचायत के अधीन आने वाले किसी भी अन्य स्थान पर यह ठेका किसी भी सूरत पर नहीं खोलने दिया जाएगा। महिलाओं ने हम सब का एक ही नारा नशा मुक्त हो इलाका हमारा, शराबियों की हाय-हाय, आदि के नारे लगाए। बाद में ये महिलाएं भदरोल पंचायत की प्रधान अनिता ठाकुर की अगवाई में ठेका खोलने के लिए किराए पर दी जाने वाली दुकान के मालिक के यहां पहुंची। उन्होंने दुकान मालिक से कहा कि आप अपनी दुकान शराब का ठेका खोलने के लिए न दें, लेकिन दुकान मालिक नहीं माने। इसके बाद सभी महिलाओं ने नादौन पुलिस को सूचित किया। पंचायत प्रधान अनिता ठाकुर की अगवाई में महिलाएं नादौन थाना पहुंची और पुलिस को दुकान मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की बात कही। इस बारे में भदरोल पंचायत की प्रधान अनिता ठाकुर ने बताया कि पंचायत में शराब का ठेका नहीं खोलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव से थोड़ा दूर एनएच किनारे पर एक ठेका था जो अब बंद हो रहा है। उसी ठेके को इस गांव में खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। कई लोग ठेके के बाहर बैठ कर ही शराब पीने लगते हैं। इससे यहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शराब का ठेका खोलने के लिए एनओसी नहीं दी गई है।  जहां ठेका खुलने जा रहा है यहां से कुछ ही दूरी पर स्कूल, मंदिर व अन्य संस्थान है। ग्रामीणों का कहना है कि वैसे भी यहां शराब का ठेका नहीं खोला जा सकता। यदि यहां ऐसा होता है तो यहां से लोगों का आना-जाना दूभर हो जाएगा। यदि उनके साथ जोर जबरदस्ती कर ठेका खोला गया तो इसके परिणाम भी प्रशासन को भुगतने पड़ेंगे। थाना प्रभारी नादौन सतीश कुमार ने बताया कि इस बारे में शिकायत पत्र मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App