जल्द पक्की करो कलोह की सड़क

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

घुमारवीं – जनता की मांग अब जल्द ही पूरी हो जाएगी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने निहारी-कलोह सड़क को पक्का करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यहां की जनता पिछले काफी समय से सड़क पक्का करने के लिए आवाज बुलंद कर रही थी। घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले गांव कलोह-बबैली के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक राजेश धर्माणी की अगवाई में निहारी-कलोह सड़क को पक्का करवाने की अपनी वर्षों पुरानी मांग को लेकर मुख्यमंत्री से भेंट की। बता दें कि मुख्यमंत्री सुबह ही अपने सरकारी दौरे पर हमीरपुर जिला के भोरंज के लिए जा रहे थे और निहारी विश्राम गृह में उन्होंने स्थानीय जनता की समस्याओं को गौर से सुना और समाधान का भरोसा भी दिया। कलोह-बबैली गांवों के प्रतिनिधिमंडल, जिसमें सुंदर राम शर्मा, सरवण कुमार, प्रकाश चंद, मनीष शर्मा, अरुण शर्मा, ग्राम युवा मंडल के प्रधान राकेश कुमार तथा उपप्रधान विपिन धीमान तथा वन कमेटी के प्रधान रामचंद पटियाल इत्यादि शामिल रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि वर्ष 1997 में इलाके की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर कांग्रेस की ही सरकार ने वन विभाग के सौजन्य से सड़क निहारी से गांव कलोह तक जीप/एंबुलेंस योग्य तैयार की थी, लेकिन सीमित साधनों के कारण वन विभाग डंगों व नालियों आदि का कार्य पूरा नहीं कर पाया। ग्रामवासियों के अनुसार वे आज तक गर्भवती महिलाओं, बीमार व बुजुर्गों को अस्पताल लाने व ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा से वंचित हैं। इस बीच क्षेत्रीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव (वन), राजेश धर्माणी ने ग्रामवासियों की परेशानियों तथा इलाके की स्थिति को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वे भी अपनी निधि से उक्त सड़क की मरम्मत के लिए पैसा दे चुके हैं, मगर बीच में 700-800 मीटर वन भू-भाग आता है, जिस कारण सड़क अभी तक पक्की नहीं हो सकी है। चूंकि मौके पर बिलासपुर के जिलाधीश भी उपस्थित थे, मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्देश दिए कि शीघ्र ही निहारी-कलोह सड़क की मरम्मत कर उसे पक्का किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App