जल्द बने होली-उतराला सड़क

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

बैजनाथ  – बैजनाथ-उतराला-होली सड़क कांगड़ा-चंबा जनहित संघर्ष समिति के सदस्यों में डा. मुल्खराज प्रभारी, डीसी मक्कड़ संयोजक, तिलक डोगरा सहसंयोजक, कमल कपूर प्रवक्ता तथा सदस्यों में कुलदीप नलौच, सुनील व राजेश आदि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में जिला कांगड़ा के साथ भारी भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के आदेश पर नितिन गडकरी ने हिमाचल में 64 राष्ट्रीय राजमार्गों का सहयोग दिया। साथ ही प्रदेश को तीन फोरलेन मार्ग मिले। आज प्रदेश की सड़कों की हालत खराब है। उन्होंने मांग की कि होली-उतराला सड़क का निर्माण जल्द हो। पिछले 15 सालों से बैजनाथ विधानसभा में कांग्रेस के विधायक होने से इस सड़क का कार्य बंद रहा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग में सुरंग बनाने से उन्हें कोई आपित्त नहीं, लेकिन टनल के चक्कर में जिस सड़क का कार्य 32 किलोमीटर बचा है, अगर कांग्रेस हर साल दो-दो किलोमीटर सड़क भी बनाती तो आज यह सड़क बन चुकी होती। राजनीतिक दृष्टि से इस सड़क के बनने से तीन जिलों में कांगड़ा-चंबा व मंडी को फायदा मिलता। सामरिक दृष्टि से भी इस सड़क को बैजनाथ से होली, होली से कूपती,कूपती से लौहल के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे वार्डर लगभग 300 किलोमीटर नजदीक हो जाता। उन्होंने कहा कि जब हमने जनहित बैनर तले प्रदर्शन किया, तो वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने लोगों को गुमराह किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सड़क आज भी वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी व पूर्व विधायक बैजनाथ एवं शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा के कारण अधूरी है। अगर इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द आरंभ नहीं हुआ तो वह जनहित के बैनर तले भरमौर, धर्मशाला व पालमपुर में प्रदर्शन करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App